logotype
Enrollment Button
Join Healty Mind club Now

No products in the cart.

चिल्ड्रन मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस वीक के तहत स्त्रीत्व फाउंडेशन द्वारा मेन्टल हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन शहर के निजी स्कूलों में किया गया बच्चों को पॉजिटिव ऐटिटूड , खुश कैसे रहे , स्ट्रेस कैसे मैनेज करे और बहुत सारी लाइफ टिप्स दी गयी जिससे वो एक अच्छी एंड खुशहाल ज़िन्दगी जी पाए | प्रोग्राम का आयोजन संस्था की प्रोग्राम हेड वैशाली चौधरी ने किया जिसमे डॉक्टर महेंद्र वरहदे , डॉक्टर निष्ठां जैन , नीरज व्यास , स्वेतल कंधारी , प्रियांश मेहता उपस्थित थे , जानकारी संस्था के डायरेक्टर समी शेख ने दी।।

वैशाली ने बताया की आजकल की जीवनशैली के अनुसार फिजिकल हेल्थ के साथ – साथ इमोशनल हेल्थ के प्रति भी जागरूकता जरुरी है ,
बच्चों के लिए , बड़ो के लिए इस प्रकार की वर्कशॉप्स , सेमिनार जरुरी है जिससे उनका मानसिक विकास मजबूती के साथ हो ,, और वो ज़िन्दगी की हर मुश्किलों का सामना कर पाए , कभी हार ना माने। डायरेक्टर समी का सराहनीय समर्थन और मार्गदर्शन रहा।

मिशन मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस स्त्रीत्व फाउंडेशन की एक सराहनीय पहल है

#MissionMHA
#Isupportstritvafoundation