logotype
Enrollment Button
Join Healty Mind club Now

No products in the cart.

बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने किया स्त्रीत्व फाउंडेशन के पोस्टर का विमोचन

 

उदयपुर हेल्थ फेस्टिवल में स्त्रीत्व फाउंडेशन द्वारा मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस का शिविर लगाया गया, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे ने संस्था के प्रोजेक्ट मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस एवं हेल्दी माइंडस का पोस्टर विमोचन किया । गोडसे ने संस्था के कैंपेन की सरहाना भी की और कहा आजकल स्ट्रेस भरी लाइफ में और आजकल की जीवनशैली में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी समान महत्व है।


संस्था के डायरेक्टर समी शेख औऱ पूजा स्याल शेख ने बताया कि आजकल के दौर में शारीरिक स्वास्थ के साथ मानसिक स्वास्थ के प्रति भी जागरूकता बहुत जरुरी है, इसलिए संस्था ने ये कैंपेन की पहल की है । चीफ सेक्रेटरी वैशाली चौधरी ने बताया की आयोजन के दौरान काफी लोगो को इमोशनल हेल्थ, मेन्टल हेल्थ, डिप्रेशन कैसे दूर करे, ऐसे कई टिप्स दिए गए । संस्था की तरफ से फ्री काउंसलिंग सेशंस के कूपन भी दिए गए । आयोजन में नाथद्वारा के विधायक विश्वेंद्र सिंह मेवाड़ ने भी कैंपेन की सराहना की । स्त्रीत्व टीम से अरविन्द पाठक औऱ वीना पाठक भी मौजूद रहे । संस्था बीते 3 सालो से इस मिशन पर कार्य कर रही है ।

Free Counselling Session Form