logotype
Enrollment Button
Join Healty Mind club Now

No products in the cart.

"Stritva - For all Humankind "

स्त्रीत्व फाउंडेशन उदयपुर स्थ्तित  सेक्शन 8 गवर्नमेंट  रजिस्टर्ड संस्था है 

जो बीते सात सालो से हैल्थकेयर, एजुकेशन, फीमेल एम्पावरमेंट, चाइल्ड डेवलपमेंट और मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के क्षेत्र में  समाज को अपनी सेवाएं दे रही है ।

संस्था के डायरेक्टर समी शेख और पूजा स्याल शेख है और चीफ एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी वैशाली चौधरी  है संस्था ने बीते 7-8 सालो ने निम्न प्रोजेक्ट किये है :

  • 2016 में फ्री कंप्यूटर एजुकेशन 
  • 2018 में ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस  का एक बड़ा कैंपेन किया जिसमे उदयपुर में मेवाड़ पिंक रन के नाम से एक इंटरनेशनल लेवल मैराथन करवाई गई ।
  • 2020-2021 में कोरोना महामारी के समय राशन किट्स  और  हेल्पलाइन नंबर की सुविधा  मुहैया करवाई
  • 2022 में संस्था द्वारा स्त्रीत्व सशक्त अभियान के अंतर्ग़ पिछड़े गावो में संस्था के साड़ी बैंक , महिलाओ को पौष्टिक डाइट  , गोवेर्मेंट की योजनाए जो महिलाओ के लिए बनाई गयी है उनके बारे में उन्हे बताया 
  • प्रोजेक्ट एहसास के तहत संस्था का क्लॉथ बैंक भी चलता है जहा संस्था सभी जरुरतमंदो तक कपडे पहुंचने का काम करती है 
  • इसके साथ साथ संस्था ने  स्त्रीत्व हर स्त्री की आवाज़ प्रोजेक्ट का इनिशिएटिव भी लिया है , ये एक ऐसा मंच है जहा हर महिला अपना सफर , हेल्थ टिप्स , बिज़नेस के टिप्स,महिलाओ की आत्मनिर्भरता इन सभी के बारे में बातचीत कर समाज की हर महिला को सक्षम बनाने में मदद कर  सकती है ,

इस इनिशिएटिव के तहत  हर उस महिला को संस्था की तरफ से सम्मानित किया जायगा जिन्होंने ज़िन्दगी में महिला सशक्त की परिभाषा को पूरा किया है ..

स्त्रीत्व फाउंडेशन ने की मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत 

2020 के बाद से डिप्रेशन और सुसिडेस की रेट में बढ़ोतरी होने के करण संस्था ने 2022  मेन्टल  हेल्थ अवेयरनेस  का एक नया इनिशिएटिव  लिया है जिसके तहत वह अपने प्रोजेक्ट हेअल्थी माइंडस SMHA प्रोग्राम में बीते २ सालो से कार्य कर रही है, संस्था बड़े अनोखे अंदाज़ से ये मिशन चला रही है , जैसे स्कूल्ज में वर्कशॉप करवा कर वह बच्चों को इस हेअल्थी माइंडस को एक दोस्त की तरह  अवगत करवा रही है और जीवन कौशल सिखाते हुए उनका मन और दिमाग मजबूत कर रही है 

आज के बच्चे ही कल के युवा बनेगे, पढाई के साथ साथ  बच्चों को जिंदगी की समझ होना जीवन कौशल को समझना बहुत जरुरी है ताकि वो सही गलत की समझ कर पाए, अपना बुरा भला समझ सके, और मोबाइल फ़ोन, एवं सोशल मीडिया को दौर में अपनी समझ को न खोये.

इस साल संस्था के डायरेक्टर समी शेख ने GESEA ( Global education and social excellence ) अवार्ड के तहत समाज के उन सभी प्रतिभाओ को सम्मानित किया है जिन्होंने एजुकेशन और समाज कार्य में समाज में एक मिस्साल कायम  की है 

संस्था के डायरेक्टर  समी शेख और पूजा स्याल शेख जी को बीते 7 सालो के बेहतरीन कार्य के लिए डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर आशा मण्डावत व ललित दक द्वारा सम्मानत भी किया गया 

स्त्रीत्व फाउंडेशन बस एक संस्था नहीं एक मदद और एकपोर्ट सिस्टम है समाज के लिए 

संस्था सभी से अनुरोध करती है की संस्था के सभी कैंपेन प्रोजेक्ट में उनका समर्थन करे , मदद करे

ताकि मिलकर हम एक सक्षम समाज का निर्माण कर सके 🙏🙏

धन्यवाद्🙏

STRITVA FOUNDATION

Contact – 9166111963

Email – stritvafoundation@gmail.com

 Instagram @stritva_ngo

Help is Our Goal

What Make Us Different

Holistic Approach:

Our approach goes beyond technical training, emphasizing emotional well-being and communication skills alongside healthcare expertise.

Extensive Experience

With a proven track record of seven years, we bring a wealth of experience and expertise to our initiatives..

Innovation

We embrace innovative methodologies and technologies to continually enhance our programs and stay ahead of industry advancements.

Collaborative Partnerships

We actively seek collaborations with organizations, professionals, and community leaders to maximize our impact and reach.