Children Mental Health Awareness Week 6th- 12th feb 2024
HomeChildren Mental Health Awareness Week 6th- 12th feb 2024
चिल्ड्रन मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस वीक के तहत स्त्रीत्व फाउंडेशन द्वारा मेन्टल हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन शहर के निजी स्कूलों में किया गया बच्चों को पॉजिटिव ऐटिटूड , खुश कैसे रहे , स्ट्रेस कैसे मैनेज करे और बहुत सारी लाइफ टिप्स दी गयी जिससे वो एक अच्छी एंड खुशहाल ज़िन्दगी जी पाए | प्रोग्राम का आयोजन संस्था की प्रोग्राम हेड वैशाली चौधरी ने किया जिसमे डॉक्टर महेंद्र वरहदे , डॉक्टर निष्ठां जैन , नीरज व्यास , स्वेतल कंधारी , प्रियांश मेहता उपस्थित थे , जानकारी संस्था के डायरेक्टर समी शेख ने दी।।
वैशाली ने बताया की आजकल की जीवनशैली के अनुसार फिजिकल हेल्थ के साथ – साथ इमोशनल हेल्थ के प्रति भी जागरूकता जरुरी है , बच्चों के लिए , बड़ो के लिए इस प्रकार की वर्कशॉप्स , सेमिनार जरुरी है जिससे उनका मानसिक विकास मजबूती के साथ हो ,, और वो ज़िन्दगी की हर मुश्किलों का सामना कर पाए , कभी हार ना माने। डायरेक्टर समी का सराहनीय समर्थन और मार्गदर्शन रहा।
मिशन मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस स्त्रीत्व फाउंडेशन की एक सराहनीय पहल है